Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 08:48
इस्लामाबाद : पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए । कई जगहों पर सरकार ने सहायता के लिए सेना को बुलाया है ।
पंजाब और खबर पख्तूनख्वा प्रांतों तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई लोग बाढ़ में बह गए जबकि भारी बारिश के कारण घर ढहने से कई लोगों की मौत हो गई । अधिकारियों ने कहा कि पिछले हफ्ते शुरू हुई भारी बारिश के कारण 1500 से ज्यादा घर नष्ट हो गए और हजारों क्षतिग्रस्त हो गए । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:48