Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 21:53

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने पिछले चार दिन में 80 लोगों की जान ली है और 81,000 से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया है । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने कहा कि दक्षिण प्रांत सिंध में 22 लोग मारे गए हैं ।
उसने कहा कि बलूचिस्तान में 18, पंजाब में 15, खबर-पख्तूनख्वा में 10 और अफगानिस्तान सीमा से लगे कबाइली इलाकों में 12 लोगों की जान गई है । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तीन लोगों की मौत हुई है । अभी तक कम से कम 36 लोगों के घायल होने की सूचना है ।
बाढ़ और बारिश से अभी तक 333 गांव प्रभावित हुए हैं । इनमें से पंजाब में 275, बलूचिस्तान में और सिंध तथा खबर-पख्तूनख्वा में 15-15 गांव प्रभावित हुए हैं । एनडीएमए ने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण 81,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं । सबसे ज्यादा 66,000 लोग पंजाब प्रांत से विस्थापित हुए हैं ।
सरकार ने 15 राहत शिविर लगाए हैं जिनमें 2,600 से ज्यादा लोग रह रहे हैं । एनडीएमए के अनुसार, अगले 24 घंटों में और बारिश होने की आशंका है । इसबीच मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद में हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 21:53