पाकिस्तान में हमले करेगा तहरीक-ए- तालिबान - Zee News हिंदी

पाकिस्तान में हमले करेगा तहरीक-ए- तालिबान

इस्लामाबाद : तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद ने चेताया है कि उसके लड़ाके देश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में नियंत्रण फिर से हासिल करने के लिए सरकार और सेना के खिलाफ हमले करने की योजना बना रहे हैं।

 

तालिबान वेबसाइट पर ईद के संदेश में महसूद ने दावा किया कि उसके लड़ाके ‘युद्ध रणनीति’ के तहत कुछ खास इलाकों से हटे हैं और वे स्वात, मालकंद और कबाइली क्षेत्रों में खोया नियंत्रण फिर से हासिल करने के लिए हमलों की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 08:53

comments powered by Disqus