पापुआ न्यू गिनी में जहाज डूबा,100 के मारने की आशंका - Zee News हिंदी

पापुआ न्यू गिनी में जहाज डूबा,100 के मारने की आशंका

 

मेलबर्न : पापुआ न्यू गिनी के तट पर गुरुवार को डूबे पोत पर सवार 100 से अधिक यात्रियों के मारे जाने की आशंका है जिनमें ज्यादातर छात्र हैं। ऑस्ट्रेलिया के बचावकर्मियों ने बेहद अस्थिर समुद्र के बीच से जहाज पर सवार करीब 350 यात्रियों में से 200 को बचा लिया है।

 

खबरों के मुताबिक करीब 350 यात्रियों को लेकर जा रहा पोत एमवी राबौल क्वीन सोलोमोन समुद्र में मेलबर्न समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे दुर्घटना का शिकार हुआ।

 

यह जहाज किंबे के कस्बे पश्चिमी न्यू ब्रिटेन से पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर बसे कस्बे लाइ जा रहा था।
‘द ऑस्ट्रेलियन’ समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया है, यह जहाज 350 लोगों को ले जा रहा था। इनमें से 80 प्रतिशत छात्र थे जो लाई में कॉलेज या विश्वविद्यालय के नये साल की शुरूआत पर जा रहे थे।

 

खबरों में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई बचावकर्मियों ने 200 से अधिक लोगों को बचा लिया है जबकि अंधेरे के बीच 100 अन्य लोग अब भी लापता हैं।

 

बचाव दल के समन्वयक कप्तान नुरूर रहमान ने कहा, करीब 200 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से ज्यादातर को पानी में से निकाला गया है जबकि पोत के कई अन्य यात्री अब भी लापता हैं।

 

कप्तान रहमान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बचाव कार्य तेज करने के लिए चार व्यापारिक पोतों को घटनास्थल पर भेजा है। बचाव कार्यों में दो हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बचावकर्ताओं की इस क्षण प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना है। रहमान ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि जहाज के डूबने का कारण क्या था।

 

एबीसी न्यूज ने पोत की ऑपरेटर कंपनी रबौल शिपिंग के हवाले से कहा है कि आज सुबह छह बजे उसका पोत से संपर्क टूट गया था। पोत के डूबने के वक्त जहाज किंबे और लेइ के बीच था।

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा था कि जाहिर है कि यह एक बड़ा हादसा है। बहुत से लोगों के मारे जाने की आशंका है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 21:41

comments powered by Disqus