Last Updated: Friday, September 30, 2011, 17:54
मास्को : रूस में मार्च 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में नहीं उतरने का ऐलान कर चुके राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि देश में आज प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन सबसे अधिक प्रभावशाली नेता हैं और उनकी लोकप्रियता सर्वाधिक है.
मेदवेदेव ने कहा कि एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में उतरने वाले पुतिन का व्यापक राजनीतिक प्रभुत्व और लोकप्रियता है. उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति नहीं बनने की पिछले सप्ताह की घोषणा का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कुछ कारणों से कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा. लेकिन कुछ व्यावहारिक एवं महत्वपूर्ण बातें हैं जिसे किसी भी नेता को ध्यान में रखना चाहिए यदि वह देश की सेवा करना चाहता है.
मेदवेदेव ने कहा था कि यदि पार्टी चुनाव जीतती है तो वह प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. टीवी चैनलों से साक्षात्कार में उन्होंने याद दिलाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दोनों ही डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं और दोनों की राष्ट्रपति की महत्वाकांक्षा है. लेकिन उन्होंने इस आधार पर निर्णय लिया कि कौन अच्छा परिणाम दे सकता है। हमने भी (पुतिन के साथ मिलकर) ऐसा ही किया. यह साक्षात्कार अभी प्रसारित नहीं हुआ है.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 30, 2011, 23:24