Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 08:31
इस्लामाबाद : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला किया गया जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मारा गया जबकि चार अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में पिश्ता खारा चौक पर पुलिस अधीक्षक कलाम खान की कार के निकट हमलावर ने अपनी विस्फोटक जैकेट में विस्फोट किया। हमले के समय अधिकारी अपने अंगरक्षकों और चालक के साथ ड्यूटी पर जा रहा था। खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके चालक, दो अंगरक्षक और एक राहगीर घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बम निरोधी दस्ता के प्रमुख सहायक पुलिस महानिरीक्षक शफाकत मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि यह हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने अपनी जैकेट में लगभग छह किलोग्राम विस्फोटक और बॉल बियेरिंग बांध रखा था। घटनास्थल पर हमलावर के शरीर के हिस्से मिले हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 15:03