'प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण का मोह छोड़े उ.कोरिया' - Zee News हिंदी

'प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण का मोह छोड़े उ.कोरिया'

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा विभाग ने उत्तर कोरिया से आग्रह किया है कि वह उपग्रह प्रक्षेपण की योजना को अमल में न लाए। सार्वजनिक मामलों के कार्यवाहक सहायक रक्षा मंत्री, जॉर्ज लिटल ने गुरुवार को कहा कि यदि उत्तर कोरिया इस तरह का कोई प्रक्षेपण करता है तो वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा। और हम उनसे अन्य देशों की तरह आग्रह करते हैं कि (उपग्रह प्रक्षेपण) प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण न करें।

 

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, लिटल ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया ऐसा कुछ करता है तो यह बहुत गम्भीर होगा। हम इस पर बराबर नजर रखे हुए हैं। क्षेत्रीय स्थिरता पर इसके होने वाले असर को हम समझते हैं। लिटल ने कहा कि हम इस प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण से सम्बंधित घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए दक्षिण कोरिया तथा जापानी सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम आशा करते हैं कि ऐसा न हो। लेकिन यदि ऐसा होता है, तो हम इससे निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
उत्तर कोरिया पर इस बात के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह लम्बी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण की अपनी योजना रद्द कर दे। उत्तर कोरिया ने अपने संस्थापक किम इल-सुंग की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में 12-16 अप्रैल को इस प्रक्षेपण की योजना बनाई है। प्योंगयांग का कहना है कि रॉकेट धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह को कक्षा में स्थापित करेगा।

 

अमेरिका ने कहा है कि यह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन होगा और इसे एक प्रक्षेपास्त्र परीक्षण माना जाएगा। जापान और दक्षिण कोरिया ने भी इस प्रस्तावित प्रक्षेपण की निंदा की है। जापान ने इसके पहले कहा था कि इस प्रक्षेपण के जवाब में वह अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाएगा और दक्षिण कोरिया ने चेतावनी दी थी कि यदि प्रक्षेपण के जरिए उसकी सीमा का उल्लंघन हुआ तो वह रॉकेट को मार गिराएगा।

गौर हो कि फरवरी में हुए एक समझौते के तहत उत्तर कोरिया अमेरिकी खाद्य सहायता की एवज में यूरेनियम सम्वर्धन के साथ ही परमाणु परीक्षण और लम्बी दूरी के प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों को स्थगित करने पर सहमत हुआ था। लेकिन उत्तर कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्षेपण शांतिपूर्ण अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 16:06

comments powered by Disqus