Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 10:17
वॉशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध उसकी जनता को लक्ष्य कर नहीं लगाए गए हैं और वहां के लोग आज जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं वह वर्तमान प्रशासन के कुप्रबंधन का नतीजा है।
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि बातचीत के दरवाजे अभी भी खुले हैं लेकिन इसके लिए ईरानी प्रशासन को अपना रवैया बदलना होगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपेक्षाएं पूरी करनी होंगी। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि जूते, कपड़े या विदेशी वालपेपर क्यों न हो, ईरानी सरकार अपने नागरिकों को यह कह कर इनका उपयोग करने से रोकने की कोशिश कर रही है कि इस पर विदेशी मुद्रा विनिमय हुआ है।
उन्होंने कहा, हमारी राय में इससे ईरानी शासन के घोर आर्थिक कुप्रबंधन, घोर राजनीतिक कुप्रबंधन का पता चलता है और सच यह है कि ईरानी जनता अब अपनी सरकार के गलत फैसलों का प्रभाव महसूस कर रही है। नुलैंड ने कहा कि देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति उनके अपने कुप्रबंधन का नतीजा तो है ही, साथ यह प्रतिबंधों की वजह से उनकी निर्यात की क्षमता कमजोर हो रही है और उनके साथ कारोबार करने की अन्य देशों की इच्छा पर भी इसका असर हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 10:17