Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 05:01
तेहरान : तेहरान ने चेतावनी दी है कि ईरान के खिलाफ यूरोपीय संघ (ईयू) के तेल आयात प्रतिबंधों से तेल की कीमतें बढ़ेंगी और वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरानी तेल मंत्रालय ने कहा है कि ईयू ने तेल को राजनीतिक लक्ष्य के लिए एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। इससे यूरोप और यूरोप से बाहर के देश प्रभावित होंगे। तेल मंत्रालय ने कहा है कि ईरान ने इस चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक कदम पहले ही उठा लिए हैं।
सोमवार के तेल प्रतिबंध के कारण तेल कीमतें बढ़ चुकी हैं और इससे आपूर्ति को लेकर चिंताएं पैदा होने लगी हैं। ये प्रतिबंध पहली जुलाई से शुरू होंगे, ताकि ग्रीस, इटली और स्पेन जैसे प्रमुख तेल आयातकों को वैकल्पिक आपूर्तिकर्ता तलाशने की मोहलत मिल सके।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 15:31