Last Updated: Monday, December 10, 2012, 21:48

लंदन : लंदन में ब्रिटिश राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन का इलाज करने वाले अस्पताल में फर्जी फोन कॉल उठाने वाली भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा सल्दान्हा के परिवार का मानना है कि फर्जी फोन वाली घटना के बाद जेसिंथा की जान शर्म के चलते गई।
46 वर्षीय जेसिंथा गत शुक्रवार को मध्य लंदन स्थित किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के नर्स क्वार्टर्स में मृत पायी गई थी। जेसिंथा के भाई नवीन ने कहा है कि उसकी बहन की जान शर्म के चलते गई।
डेली मेल ने नवीन के हवाले से कहा कि उसकी बहन ‘सही और धर्मनिष्ठ महिला थी।’ वह यह जानकर तेज धक्का लगा होगा कि एक सहयोगी की सहायता करने के दौरान उससे अनजाने में राजकुमार विलियम की गर्भवती पत्नी की स्थिति को लेकर चिकित्सकीय गोपनीयता का उल्लंघन हो गया है। नवीन ने कहा कि वह घटना को लेकर बहुत शर्मिंदा महसूस कर रही होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 21:48