फिलिपींस में बाढ़ से 1,000 लापता : सरकार - Zee News हिंदी

फिलिपींस में बाढ़ से 1,000 लापता : सरकार



कागायान डे ऑरो (फिलिपींस) : फिलिपींस में आए बाढ़ से 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि होने के बाद अभी भी यहां पर 1,000 से अधिक व्यक्ति लापता हैं। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि लापता लोगों की संख्या 1,079 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,010 से बढ़कर 1,080 हो गई है।

 

नागरिक सुरक्षा अधिकारी अना कनेडा ने संवाददाता को बताया कि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी शहरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवार के लोग काम की तलाश में गए थे जो लापता हैं। इनके बारे में खबर मिलने के बाद लापता लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है।

 

कनेडा ने बताया कि वहां गये पूरे परिवार के लोग लापता हैं या मारे गए हैं। इससे पहले उनके बारे में किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सभी परिवार कागायान डे ऑरो के बंदरगाहों और इलीगन के मिंदानाओ द्वीप पर काम करने गए थे, जिनका सफाया हो गया। इन परिवारों का कोई परिजन शहरों में जीवित नहीं बचा इसलिए इनके लापता होने की खबर अधिकारियों को नहीं मिली।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 14:14

comments powered by Disqus