फिलीपींस में बाढ़, अब तक 521 मरे - Zee News हिंदी

फिलीपींस में बाढ़, अब तक 521 मरे

लिगान (फिलीपींस) : फिलीपींस के दक्षिणी भाग में तबाही मचाने वाले तूफान के बाद आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गयी है ।

 

फिलीपींस रेडक्रास के महासचिव ग्वेनडोलिन पांग ने कहा कि अभी भी 458 लोग लापता हैं और कई गांवों तक बचाव दल नहीं पहुंच सका है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

 

सबसे अधिक नुकसान कागायन डी ओरो शहर में हुआ है जहां कम से कम 239 लोग मारे गये हैं । पास के लिगान कस्बे में 195 लोग मारे गये हैं ।

 

उष्णकटिबंधीय तूफान वाशी ने रविवार को दक्षिण चीन सागर की ओर बढना शुरू कर दिया है । इसके बाद मौसम साफ होने पर बचाव कार्य में तेजी आयेगी ।

 

मारे गये अधिकांश लोग शुक्रवार की रात सो रहे थे जब मिंदानाओ क्षेत्र में तूफान के बाद 12 घंटे तक वष्रा के बाद पहाडियों से बाढ़ आ गयी । इस क्षेत्र में तूफान कम ही आता है जबकि अन्यत्र द्वीपसमूह में अक्सर लोगों को उसका सामना करना पडता है ।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 17:39

comments powered by Disqus