Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 13:19
टोक्यो : जापान के फुकुशिमा दाइची परमाणु उर्जा संयंत्र के क्षतिग्रस्त होने के बाद उससे करीब 12 टन रेडियोधर्मी पदार्थ युक्त पानी लीक हुआ था और अब संयंत्र के एक संचालक ने गुरुवार को कहा कि संभव है कि इस जल का कुछ भाग प्रशांत महासागर में मिल गया हो।
तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (तोपको) ने बताया कि अस्थाई परिशोधन प्रणाली से जुड़े एक पाईप से हो रहे लीक के बारे में आज सुबह ही पता चला। इस बारे में जानकारी मिलने से पहले ही पानी शोधन प्रक्रियाओं से गुजर चुका था।
संयंत्र को ठंडा करने के लिए जब पानी का उपयोग किया जाता है तब उसमें भारी मात्रा में रेडियोधर्मी पदार्थ शामिल हो जाते हैं और फिर उसे दोबारा प्रशीतक के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए पुनर्चक्रण के लिए शोधन ईकाई में भेज दिया जाता है।
तेपको के प्रवक्ता ने बताया, हमारे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाईपों के जोड़ से प्रशीतक जल लीक हो रहा था। उन्होंने कहा, यह संभव है कि इसका एक हिस्सा बहकर संयंत्र से बाहर निकल गया हो और समुद्र में मिल गया हो। उन्होंने बताया कि रिसाव वाले भाग की मरम्मत कर दी गई है और वह घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि जल समुद्र में मिला है या नहीं ? और यदि मिला है तो कितनी मात्रा में ? (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 18:49