Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 13:19
जापान के फुकुशिमा दाइची परमाणु उर्जा संयंत्र के क्षतिग्रस्त होने के बाद उससे करीब 12 टन रेडियोधर्मी पदार्थ युक्त पानी लीक हुआ था और अब संयंत्र के एक संचालक ने गुरुवार को कहा कि संभव है कि इस जल का कुछ भाग प्रशांत महासागर में मिल गया हो।