फुटबाल मैच के दौरान नेतन्याहू घायल

फुटबाल मैच के दौरान नेतन्याहू घायल

फुटबाल मैच के दौरान नेतन्याहू घायलजेरूसलम : यहूदी और अरब यूथ के बीच खेले गए एक दोस्ताना फुटबाल मैच में इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू घायल हो गए। मैच का आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मैच का आयोजन सोमवार को जेरूसलम में `द रॉयल टूर` के रूप में किया गया था, इस मुकाबले में कई नेता भी शामिल हुए।

मैच शुरू हुए अभी कुछ ही समय बीता था कि नेतन्याहू गिर गए और उनका पैर चोटिल हो गया।

नेतन्याहू ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा है, यूथ फुटबाल मैच के दौरान मेरा पैर उस समय चोटिल हो गया, जब मैं इजरायल की ओर से बेहतर करने की कोशिश कर रहा था। कल मैं इजराइल के लोगों के लिए एक दूसरा खेल खेलने के लिए अपने कार्यालय जाऊंगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि चोट के बावजूद नेतन्याहू ने मैच को बीच में नहीं छोड़ा और इसके बाद उन्होंने गोल भी किए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 18:23

comments powered by Disqus