फ्रांस: अलकायदा के कब्जे में 4 बैंककर्मी

फ्रांस: अलकायदा के कब्जे में 4 बैंककर्मी

तौलौस : फ्रांस के दक्षिणी शहर तौलौस में आज एक व्यक्ति ने अलकायदा का आतंकवादी होने का दावा करते हुए बैंक में चार व्यक्तियों को बंधक बना लिया। यह व्यक्ति स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे बैंक में घुसा और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी। वह रैड पुलिस इकाई से बातचीत करना चाहता था।

मालूम हो कि इस इकाई ने ही मार्च में अलकायदा प्रेरित बंदूकधारी मोहम्मद मेराह को उसके ही फ्लैट में मार डाला था। बैंक जिस इलाके में है मेराह का फ्लैट उसी इलाके में था। मेराह को 32 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मार दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 19:26

comments powered by Disqus