Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 13:53
पेरिस : फ्रांस के नए प्रधानमंत्री ज्यां मार्क अरॉल्त ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। नए राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने मंगलवार को उन्हें प्रधानमंत्री पद के रूप में नामित किया था। अरॉल्त एक उदारवादी नेता माने जाते हैं, जिन्होंने एक दशक तक सोशलिस्ट पार्टी का नेतृत्व किया है।
सरकोजी शासन के प्रधानमंत्री फ्रांसवा ओलोंद ने एक समारोह में यहां अरॉल्त को प्रधानमंत्री का कार्यभार सौंपा। अरॉल्त जर्मन भाषी हैं और उस वक्त में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है, जब फ्रांस अपने पड़ोसी जर्मनी के साथ सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक समझ बनाने को इच्छुक है। इस सरकार के मंत्रियों के नामों का ऐलान बाद में किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 19:23