Last Updated: Monday, June 11, 2012, 17:44
पेरिस : फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन मार्क एरौल्ट रविवार को हुए संसदीय चुनाव के पहले चरण में निर्वाचित हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रपट में सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्रांसुआ होलांद द्वारा मध्य मई में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद समाजवादी एरौल्ट को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। होलांद ने मंत्रियों से कहा था कि संसदीय चुनाव हारने वाले किसी भी व्यक्ति को सरकार से अलग होना पड़ेगा।
एरौल्ट (62) 1986 से ही संसद में हैं और वह 1997 से ही नेशनल असेम्बली, या फिर निचले सदन में समाजवादी दल का नेतृत्व करते रहे हैं। वह फ्रांस के छठे सबसे बड़े शहर नेंटेस के 1989 से ही मेयर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 17:44