फ्रांस में सिरफिरे ने दो लोगों की हत्या की

फ्रांस में सिरफिरे ने दो लोगों की हत्या की

सेटे (फ्रांस) : दक्षिणी फ्रांस में निशाना लगाने का प्रशिक्षण देने वाले एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में जन्मदिन की एक पार्टी में बज रहे संगीत को बंद नहीं किए जाने पर दो लोगों की हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सेटे नगर में हुई। एक शूटिंग रेंज में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत एक 49 वर्षीय व्यक्ति अपने पड़ोस में गया और वहां जन्मदिन की पार्टी में बज रहे संगीत को बंद करने को कहा। स्थानीय अभियोजक ब्राइस रॉबिन ने बताया कि जब आयोजकों ने संगीत बंद करने से इनकार किया तो इस व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा, ‘मैं अपने घर जा रहा हूं और आप लोगों को मारने के लिए वापस आऊंगा।’ पुलिस के अनुसार इसके बाद यह व्यक्ति दोबारा वहां पहुंचा और पार्टी में शामिल लोगों पर गोलीबारी कर दी। जब कुछ लोग जान बचाकर भागने लगे तो इसने उनका पीछा किया और गोली चलाई।

रॉबिन ने बताया कि बंदूकधारी के हमले में तीन पुरुष और एक महिला घायल हो गई। इनमें से दो की अस्पताल में मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर बताई जाती है। गोलीबारी कर बंदूकधारी अपने फ्लैट में वापस चला गया और वहां बिना किसी विरोध के पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 09:29

comments powered by Disqus