फ्रांस में स्थापित हुई बापू की प्रतिमा - Zee News हिंदी

फ्रांस में स्थापित हुई बापू की प्रतिमा

लंदन : फ्रांस के स्ट्रासबर्ग शहर में ‘पार्क डि एल इटोइल’ में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा स्थापित की गयी है. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा स्ट्रासबर्ग को उपहार में दी गई यह प्रतिमा एक ऊंचे मंच पर स्थापित है जिसमें चार कलश हैं. इनमें पोरबंदर, राजकोट, दक्षिण अफ्रीका के पीटर मारित्जबर्ग और साबरमती से लायी गई मिट्टी रखी गयी है. ये सभी स्थान गांधीजी के जीवन में विशेष स्थान रखते हैं.
नई दिल्ली के प्रसिद्ध मूर्ति शिल्पकार राम सुतार द्वारा बनाई गई गांधी की इस प्रतिमा का अनावरण राजदूत राकेश सूद और स्ट्रासबर्ग के मेयर रोलैंड रीस ने किया. इस मौके पर राजदूत सूद ने गांधी जी के अहिंसा के सिद्धांत को याद किया और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने संस्कृति, व्यापार, विज्ञान और तकनीकी, अंतरिक्ष, रक्षा और परमाणु तकनीकी के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के शानदार संबंधों को भी रेखांकित किया. (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 22:02

comments powered by Disqus