Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 05:07
पेरिस : फ्रांस ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के नामों की सूची पेश की। यहां 22 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव होना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक फ्रेंच कांस्टीट्यूशनल काउंसिल के अध्यक्ष ज्यां लुइस डेब्रे ने यह सूची पेश की।
काउंसिल ने चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। इनमें निकोलस सारकोजी, फ्रेंकॉइस हॉलेंड, मेरिन ली पेन, फ्रेंकॉइस बेरॉउ, ज्यां-लक मेलेंकोन, एवा जोली, निकोलस डुपोंट-एग्नन, नेथेली आथरेड, फिलिप पोटोउ व जैक्स चेमिनेड शामिल हैं। चुनाव 22 अप्रैल को होगा। निर्णायक मतदान छह मई को होने की सम्भावना है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 10:37