फ्रांस: सांसदों ने पारित किया गर्भपात संबंधी बिल

फ्रांस: सांसदों ने पारित किया गर्भपात संबंधी बिल

पेरिस : फ्रांस के निचले सदन ने एक विधेयक पारित कर सभी तरह के गर्भपातों के लिए प्रतिपूर्ति राशि और नाबालिगों के लिए गर्भनिरोधक मुफ्त कर दिया है। राष्ट्रीय चिकित्सा बीमा फिलहाल नाबालिगों और गरीबों के गर्भपात की राशि का वहन कर रही है जबकि अन्य महिलाओं को इस पूरी प्रक्रिया के लिए 80 प्रतिशत राशि यानि करीब 580 अमेरिकी डॉलर का ही भुगतान किया जाता है। इसी तरह गर्भनिरोधक के लिए आंशिक रूप से भुगतान किया जाता है।

नेशनल असेंबली में कल यह विधेयक पारित हुआ जिसके तहत अब सभी तरह का गर्भपात मुफ्त होंगे और 15 से 18 वर्ष की आयु वालों को गर्भनिरोधक दिया जाएगा। विधेयक में कहा गया है, कुछ महिलाएं गर्भ नहीं रखना चाहतीं ऐसे में उनके अधिकार की रक्षा होनी चाहिए। गर्भ को रोकने के अधिकार संबंधी यह कानून अनिवार्य है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 10:10

comments powered by Disqus