फ्रांस: हत्याओं के वीडियो साइट पर डाले - Zee News हिंदी

फ्रांस: हत्याओं के वीडियो साइट पर डाले

 

पेरिस : फ्रांस में सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाले संदिग्ध हमलावर मोहम्मद मेराह ने गुरुवार को पुलिस कार्रवाई में मारे जाने से ठीक पहले कहा था कि उसने हत्याओं की फिल्म बनाकर उन्हें वेबसाइट पर डाला है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के मुताबिक पेरिस के सरकारी अभियोजक फ्रेंकोइस मॉलिन्स ने कहा कि मेराह ने कहा कि उसने जो हत्याएं की हैं, उनका वीडियो उसने इंटरनेट पर डाला है लेकिन हम नहीं जानते कि उसने वीडियो कहां और कब डाला।

 

अभियोजक ने बताया कि पुलिस को वीडियो कैमरे के साथ एक बैग मिला है। कैमरे में तीन वीडियो हैं। इन वीडियो में मेराह को मॉटौबैन एवं टूलूज में पैराट्रूपर्स की हत्या और यहूदी स्कूल में चार लोगों को मौत के घाट उतारते देखा जा सकता है। मॉलिन्स ने बताया कि एक वीडियो में मेराह और अपना स्कूटर बेच रहे उत्तर अफ्रीकी मूल के एक व्यक्ति के बीच बातचीत मौजूद है। मेराह ने उस व्यक्ति के सिर में गोली मारते समय कहा कि तुमने मेरे भाइयों को मारा, मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।

 

उल्लेखनीय है कि अल्जीरिया मूल का फ्रांसीसी नागरिक 23 वर्षीय मेराह करीब 30 घंटे की मुठभेड़ के बाद टूलूज के एक अपार्टमेंट में मारा गया। पुलिस ने इस अपार्टमेंट को चारों तरफ से घेर लिया था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 20:54

comments powered by Disqus