Last Updated: Monday, February 18, 2013, 15:45

ढाका : बांग्लादेश में अपने नेताओं के खिलाफ वर्ष 1971 के युद्ध अपराधों के लिए चल रही सुनवाई के विरोध में कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के आह्वान पर हुए राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान सोमवार को छिटपुट झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाहबाग चौराहे पर बंद को विफल करने के विरोधी प्रदर्शनकारियों के आह्वान के बीच जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं ने ढाका और कई अन्य शहरों में मारो और भागो की रणनीति अपनाई।
जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं ने एक मिनी बस का पीछा किया। मिनी बस पलट गई और दुर्घटना में एक राहगीर की मौत हो गई। कार्यकर्ताओं ने राजधानी में चार बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
परिवहन संचालकों ने वर्ष 1971 में पाकिस्तान विरोधी युद्ध के दौरान ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ की सुनवाई की मांगों का समर्थन करते हुए जमात-ए-इस्लामी के बंद के आह्वान का विरोध किया है।
कोमिल्ला जिले में जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़म में एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 15:45