Last Updated: Friday, August 10, 2012, 15:04

वाशिंगटन : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उनके राज्य में सिखों को कथित तौर पर यातना देने के मामले में अमेरिकी अदालत की ओर से जारी सम्मन सौंपा गया है। बादल इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं।
न्यूयॉर्क स्थित ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) की ओर से बादल के खिलाफ मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था। संगठन ने एक बयान में कहा कि बादल को कल ओक क्रीक हाई स्कूल में अदालत का सम्मन सौंपा गया। यह सम्मन विस्कोन्सिन की पूर्वी जिला अदालत की ओर से जारी किया गया है। बादल एक शादी में शामिल होने विस्कोन्सिन पहुंचे हैं। विस्कोन्सिन के ओक क्रीक गुरूद्वारे में बीते रविवार को हुई गोलीबारी में एक हमलवर सहित सात लोग मारे गए थे।
बादल इस घटना में मारे गए लोगों की याद में आज होने वाली श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। बादल अमेरिकी अदालत के सम्मन पर 30 अगस्त तक जवाब दे सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 15:04