Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 08:56
वाशिंगटन : अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के कई हिस्सों में बाल श्रम अब भी वीभत्स रूप में मौजूद है, लेकिन दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र ने इस समस्या को खत्म करने की दिशा में मामूली प्रगति की है।
यहां के श्रम विभाग की 826 पृष्ठों की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के उन 62 देशों में शामिल है जिन्होंने बाल श्रम को खत्म करने की दिशा में ‘मामूली प्रगति’ की है। 10 देशों को इस संदर्भ में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ करने वाले देशों की सूची में रखा गया है।
बाल श्रम को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति करने वाले देशों में ब्राजील, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, इथोपिया, जिब्राल्टर, इंडोनेशिया, पेरू, फिलीपीन और थाईलैंड हैं। कांगो, एरीट्रिया और उज्बेकिस्तान के बारे में कहा गया है कि यहां की सरकारों से जुड़ी जटिलता के कारण बाल श्रम की स्थिति विकट है।
इस रिपोर्ट में भारत के संदर्भ में कहा गया है, साल 2012 में भारत ने बाल श्रम की भयावह स्थिति को खत्म करने के प्रयासों की दिशा में मामूली प्रगति की। सरकार ने बाल यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 08:56