बाहरी ताकत हस्‍तक्षेप न करें : पुतिन - Zee News हिंदी

बाहरी ताकत हस्‍तक्षेप न करें : पुतिन



मास्को : अगले साल मार्च में एक बार फिर से देश के राष्ट्रपति बनने की संभावना रखने वाले रूस के प्रधानमंत्री ब्लादमीर पुतिन ने संतुलित विदेश नीति का वादा किया है, लेकिन साथ ही उन्होंने घरेलू मामलों बाहरी ताकतों की ओर से हस्तक्षेप करने को लेकर चेतावनी भी दिया है।

 

तीसरी बार राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनने पर कल रूस के नागरिकों को टीवी के प्राइमटाइम पर पुतिन ने कहा कि हमारे विदेशी आलोचकों को अपना काम करना चाहिए और उन्हें ‘मुद्रास्फीति से लड़ाई’ लड़नी चाहिए। पुतिन ने कहा कि देश के विकास के लिए हमने संतुलित नीति को अपनाया है और भूत, वर्तमान और भविष्य में हम संतुलित नीति को अपनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि और इसका मतलब है कि हम लोग अपने सभी सहयोगियों के साथ अच्छे पड़ोसी और दोस्ताना संबंध बनाए रखेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 17:46

comments powered by Disqus