बिदवे हत्या मामले में ब्रिटिश युवक दोषी करार

बिदवे हत्या मामले में ब्रिटिश युवक दोषी करार

लंदन : ब्रिटेन में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के मामले में इंसाफ की बाट जोह रहे इस भारतीय युवक के परिवार के लिए गुरुवार का दिन का सुकून वाला रहा। मैनचेस्टर की अदालत ने बिदवे की हत्या करने वाले ‘साइको’ ब्रिटिश युवक किआरन स्टाप्लेटन को दोषी करार दिया।

पिछले वर्ष 26 दिसम्बर को स्टेपलेटन (21) ने 23 साल के बिदवे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अदालत में सुनवाई के दौरान इस ब्रिटिश युवक ने खुद को ‘साइको’ करार दिया था। गोली मारकर बिदवे की हत्या के बाद मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं होने के बारे में सबूत पेश करते हुए स्टाप्लेटन ने मारने के आरोप को स्वीकार किया लेकिन हत्या करने के नहीं।

अदालत ने स्टाप्लेटन की याचिका को स्वीकार नहीं किया और उसके खिलाफ सुनवाई हुई जिसमें अदालत ने उसका साक्षात्कार करने और उसका विश्लेषण करने वाले मनोवैज्ञानिक के सबूतों को सुना।

स्टाप्लेटन के खिलाफ चली सुनवाई में बिदवे के माता-पिता ने भी भाग लिया। दोनों पुणे से यहां आए हैं। अदालत की ओर से फैसला सुनाए जाने के साथ ही बिदवे की मां योगिनी के आंखों से आंसू छलक आए और पिता सुभाष अपने चेहरे पर हाथ रख लिया, मानो उन्हें बड़ा सुकून मिला हो। स्टाप्लेटन को कल सजा सुनाई जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 23:43

comments powered by Disqus