Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 23:43
ब्रिटेन में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के मामले में इंसाफ की बाट जोह रहे इस भारतीय युवक के परिवार के लिए गुरुवार का दिन का सुकून वाला रहा। मैनचेस्टर की अदालत ने बिदवे की हत्या करने वाले ‘साइको’ ब्रिटिश युवक किआरन स्टाप्लेटन को दोषी करार दिया।