Last Updated: Friday, July 27, 2012, 10:34

लंदन : भारतीय मूल के छात्र अनुज बिदवे की गोली मारकर हत्या करने वाले ब्रिटेन के नागरिक कियारन स्टेपलटन को आज सजा हो सकती है। स्टेपलटन को बिदवे की हत्या करने का दोषी ठहराया जा चुका है।
मामले की सुनवाई के दौरान स्टेपलटन (21) खुद को ‘साइको’ स्टेपलटन बताया था और अपने बचाव में दलीलें पेश की थीं लेकिन न्यायालय ने उसकी दलीलों को स्वीकार नहीं किया। मामले की सुनवाई 25 जून से शुरू हुई थी।
बिदवे लैंकास्टर विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रानिक्स में पोस्ट ग्रैजुएट की पढ़ाई कर रहे थे.
बिदवे की हत्या तब कर दी गई जब वो अपने दोस्तों के साथ छुट्टी बिताने गए थे और सुबह के वक्त मैनचेस्टर शहर के एक बाजार के पास घूम रहे थे।
गोली मारकर बिदवे की हत्या के बाद मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं होने के बारे में सबूत पेश करते हुए स्टेपलटन ने मारने के आरोप को स्वीकार किया लेकिन हत्या करने के नहीं।
स्टेपलटन के खिलाफ चली सुनवाई में बिदवे के माता-पिता ने भी भाग लिया। दोनों पुणे से यहां आए हैं।
अदालत की ओर से फैसला सुनाए जाने के साथ ही बिदवे की मां योगिनी के आंखों से आंसू छलक आए और पिता सुभाष अपने चेहरे पर हाथ रख लिया, मानो उन्हें बड़ा सुकून मिला हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 10:34