Last Updated: Monday, November 14, 2011, 07:57
बीजिंग : चीन के उत्तर पश्चिमी प्रांत शांक्सी की राजधानी शियान में एक रेस्टोरेंट में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए तथा 31 अन्य घायल हो गए।
सोमवार को हुई इस घटना में तरल पेट्रोलियम गैस में रिसाव के कारण हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उससे समीप की इमारतों की खिड़िकियों के शीशे टूट गए। एक बस स्टॉप पर लगा साइनबोर्ड टुकड़े-टुकड़े हो गया और समीप ही खड़ी कई कारें नष्ट हो गई। सरकारी संवाद समिति शिन्हुवा ने यह जानकारी घटनास्थल पर मौजूद एक अग्निशमन कर्मचारी के द्वारा दी।
यह रेस्टोरेंट जियातियान इंटरनेशनल मैंशन के प्रथम तल पर स्थित था जो गयाओशिन जिले में एक वाणिज्यिक इमारत है। अग्निशमन कर्मी ने बताया कि मारे गए अधिकतर लोग इमारत के फुटपाथ पर चल रहे राहगीर थे। इनमें स्कूल जा रहे बच्चे भी शामिल थे। बचाव कर्मियों ने हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 13:34