Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 17:02
वाशिंगटन : बेनगाजी हमला मामले की स्वतंत्र जांच में बड़ी सुरक्षा नाकामियों और कुप्रबंधन की बात सामने आने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है जबकि तीन अन्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है।
निष्पक्ष जवाबदेही समीक्षा बोर्ड द्वारा नाकामी का खुलासा होने के बाद कांग्रेस में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और अन्य शीर्ष अधिकारियों को यह सवाल पूछने के लिए बुलाने की मांग बढ़ गई है कि अमेरिकी मिशन पर सुरक्षा में ‘गहरी चूक’ क्यों हुई।
हिलेरी का स्वास्थ्य खराब चल रहा है लेकिन सीनेट और सदन की विदेश समिति के सदस्य उनसे सवाल जवाब करना चाहते हैं। समिति गुरुवार को उपविदेश मंत्री विलियम बर्न्सं से सवाल-जवाब करेगी।
मंगलवार को कांग्रेस में रिपोर्ट भेजने वाले समीक्षा बोर्ड ने विदेश मंत्रालय की कुछ क्रियाकलापों की गंभीर आलोचना की, खासतौर पर सुरक्षा से संबंधित मामलों में। बोर्ड का कहना है कि इसी वजह से सुरक्षा में चूक हुई जिसके कारण बेनगाजी वाणिज्यदूतावास पर आतंकवादी हमला हुआ।
राजनयिक सुरक्षा मामलों के सहायक विदेश मंत्री इरिक बासवेल ने रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।
राजनयिक सुरक्षा मामलों के उपसहायक विदेश मंत्री चार्लेन लैंब सहित तीन अन्य अधिकारियों को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया गया है।
बोर्ड के अध्यक्ष टोम पिकरिंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुलकर बताउं तो विदेश मंत्रालय ने बेनगाजी में जरूरी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 17:02