बेरा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित

बेरा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित

वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक ऐमी बेरा को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए आधिकारिक रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। कल घोषित आधिकारिक परिणाम के अनुसार कैलीफोर्निया के ‘सेवन्थ कांग्रेशनल डिस्ट्रिक’ के लिए छह नवम्बर को हुए चुनाव में डेमोकट्रिक पार्टी के बेरा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान डैन लुंग्रेन को 9191 मतों से हराया।

बेरा तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं। 1950 में दिलीप सिंह सौंध और 2005 में बॉबी जिन्दल प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। बेरा को 141,241 (51.7 प्रतिशत) मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लुंग्रेन के खाते में 132,050 (48.3 प्रतिशत) मत आए। बेरा (47) के माता-पिता 1950 के दशक में भारत से अमेरिका आए थे।

उन्होंने ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ को हाल में दिए अपने साक्षात्कार में कहा था, ‘मैंने भारत की यात्रा की। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। वह अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच अनेक क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर सहयोग का इतिहास रहा है।’

बेरा के अतिरिक्त पांच और भारतीय अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में जाने के लिए चुनाव मैदान में थे, लेकिन ये सभी हार गए। इन हारने वाले भारतीय अमेरिकी उम्मीदवारों के नाम कैलिफोर्निया से रिकी गिल और जैक उप्पल, मिशिगन से सैयद ताज, पेनसिल्वानिया से मनन त्रिवेदी और न्यूजर्सी से उपेंद्र चिवुकुला हैं। गिल रिपब्लिकन पार्टी से थे, जबकि पांच अन्य डेमोक्रेटिक पार्टी से थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 12:20

comments powered by Disqus