बेरूत में रॉकेट विस्फोट, 4 घायल|Syria

बेरूत में रॉकेट विस्फोट, 4 घायल

बेरूत में रॉकेट विस्फोट, 4 घायलबेरूत : दक्षिण बेरूत में शिया बहुल हिजबुल्ला के गढ़ में दो रॉकेट फटने से चार लोग घायल हो गए।

एक लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने रविवार को बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर में दो राकेट फटे। एक रॉकेट कारों के एक शो रूम पर गिरा जहां चार लोग घायल हो गए और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा।

सीरिया में दो साल से चल रहे संघर्ष के दौरान यह पहला मौका है जब लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगर को निशाना बनाया गया है। कहा जाता है कि हिजबुल्ला में राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हटाने के लिए चल रहे संघर्ष में विद्रोहियों के खिलाफ हिजबुल्ला ने अपने लड़ाकों को भेजा है।

हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने सीरिया में ‘जीत’ का संकल्प जाहिर किया है जिसके कुछ घंटे बाद, आज बेरूत के दक्षिणी उपनगर में विस्फोट हुआ।

नसरल्ला ने लेबनान से इजरायल की सेना वापस बुलाये जाने के 13 साल पूरे होने पर कहा ‘सम्माननीय लोगों, मुजाहिदीनों और नायकों से मेरा कहना है, मैंने हमेशा आपसे जीत का वादा किया है और अब मैं कहता हूं कि सीरिया में यह हमारे सामने है।’

नसरल्ला और हिजबुल्ला हमेशा से ही अपने सहयोगी असद और उनके प्रशासन के साथ इस आधार पर खड़े रहे कि असद के रूप में खुद उनके हित दांव पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 13:28

comments powered by Disqus