Last Updated: Friday, August 19, 2011, 06:09
न्यूयॉर्क : बैंक ऑफ अमेरिका ने चालू तिमाही के दौरान 3500 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बैंक ऑफ अमेरिका ऐसी व्यापक पुनर्गठन योजना पर काम कर रहा है, जिससे हजारों और नौकरियां जा सकती हैं.
‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने लिखा है कि छंटनी का काम सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और इसके लिए कई कर्मचारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है.
सूत्रों का कहना है कि ‘प्रोजेक्स न्यू बीएसी’ के तहत व्यापक पुनर्गठन प्रक्रिया में हजारों और नौकरियां जा सकती हैं. कुछ छंटनी का आंकड़ा 10,000 (बैंक के कुल कर्मचारियों के 3.5 प्रतिशत) तक पहुंच सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी की संख्या के बारे में अंतिम फैसला सितंबर की शुरुआत से पहले होने की संभावना नहीं है. बैंक ऑफ अमेरिका के मुख्य कार्यकारी ब्रायन मायनिहान बैंक की अमेरिकी अर्थव्यवस्था तक पहुंच के मद्देनजर मुनाफा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. बैंक ऑफ अमेरिका का गैर ब्याज खर्च दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 22.9 अरब डालर पर पहुंच गया.
First Published: Friday, August 19, 2011, 11:51