बोस्टन केस: यूएन अधिकारी के इस्तीफे की मांग

बोस्टन केस: यूएन अधिकारी के इस्तीफे की मांग

वाशिंगटन अमेरिका ने बोस्टन विस्फोटों पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी के इस्तीफे की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने अपनी टिप्पणी में इन विस्फोटों के लिए पश्चिम एशिया में अमेरिकी नीति को जिम्मेदार ठहराया था।

संयुक्त राष्ट्र मामलों पर अमेरिकी प्रवक्ता एरिन पेल्टन ने एक बयान में कहा है कि बोस्टन में हाल में हुए आतंकवादी हमले को लेकर फलस्तीन क्षेत्र पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष अधिकारी रिचर्ड फाक की टिप्पणी को अमेरिका पूरी तरह से खारिज करता है। पेल्टन ने कहा कि कई गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों को लेकर अमेरिका पहले भी फाक के इस्तीफे की मांग कर चुका है और ये टिप्पणियां एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी के रूप में उनके कार्य को बेतुका करार देती है।

द एंटी डिफेमेशन लीग (एडीएल) ने एक बयान में फाक की टिप्पणी की निंदा की है। फाक ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि बोस्टन मैराथन के दौरान हुए विस्फोट पश्चिम एशिया और तेल अवीव पर अमेरिकी नीतियों की प्रतिक्रिया हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:58

comments powered by Disqus