Last Updated: Monday, January 14, 2013, 20:16

लंदन : अब यह आधिकारिक हो गया है कि ब्रिटिश राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट की पहली संतान जुलाई महीने में इस दुनिया में आएगी।
राजमहल के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बतया,‘ड्यूक (विलियम) और डचेज (केट) ऑफ कैंब्रिज इसकी पुष्टि करके खुश हैं कि उन्हें जुलाई में संतान सुख मिलने की संभावना है।’
प्रवक्ता ने कहा,‘पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से डचेज की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।’ पहले ऐसी खबरें थीं कि केट जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी, लेकिन अब इस बारे में आधिकारिक तौर पर कह दिया गया है कि केट एक बच्चे को ही जन्म देने वाली हैं।
माना जा रहा है कि 31 साल की केट 13-14 हफ्ते की गर्भवती हैं। उन्हें पिछले महीने कुछ परेशानियों के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 20:16