ब्रिटेन में सीरिया के राजदूत ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन में सीरिया के राजदूत ने दिया इस्तीफा

लंदन : ब्रिटेन में सीरियाई मामलों के प्रभारी ने अपनी सरकार की ‘हिंसक और दमनकारी कार्रवाइयों’ को लेकर इस्तीफा दे दिया है।

खालेद अल अयौबी ने जिस दिन इस्तीफा दिया, उसी दिन संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि सीरिया के अलेप्पो शहर में हो रही भीषण लड़ाई के चलते करीब 200,000 लाख लोग अन्यत्र चले गए हैं।

ब्रिटेन में सीरियाई मामलों के प्रभारी खालेद अल अयौबी ने बीती रात विदेश मंत्रालय को अपने इस्तीफे के फैसले की सूचना दी।

उनके इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि खालेद अल अयौबी वास्तव में सीरियाई प्रशासन से अलग हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि यह प्रशासन जितनी जल्दी हो सके, ध्वस्त हो जाए।

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, खालेद अल अयौबी ने हमें बताया कि वह ऐसे प्रशासन का प्रतिनिधित्व करने के इच्छुक नहीं हैं जिसने अपने ही लोगों के खिलाफ इस तरह की हिंसक और दमनात्मक कार्रवाई की। इसीलिए वह अब पद पर बने नहीं रहना चाहते। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 10:17

comments powered by Disqus