Last Updated: Friday, July 6, 2012, 15:18
लंदन : ब्रिटिश सेना अपने को अधिक चुस्त और फुर्तीला बनाने के क्रम में कोई 20,000 सैनिकों की छंटनी करेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रक्षा सचिव फिलिप हैमंड ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि नियमित सैनिकों की संख्या मौजूदा 102,000 से घटाकर 82,000 की जाएगी।
हैमंड ने कहा कि सेना की 2020 की योजना के हिस्से के रूप में रिजर्विस्ट्स (सैन्य आरक्षी बल के सदस्य) की संख्या दोगुनी बढ़ाकर 30,000 की जाएगी। हैमंड ने कहा कि सैनिकों की संख्या में कटौती के लिए यह अच्छा समय है, क्योंकि अफगानिस्तान में ब्रिटेन की सैन्य भूमिका 2014 में समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सेना को अब दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा- प्रतिक्रिया बल और अनुकूलनीय बल।
हैमंड ने कहा, 'एक दशक के कुशल अभियानों के बाद हमें सेना में आमूलचूल बदलाव करने और उसे एक संतुलित, सक्षम व अनुकूलनीय बल बनाने की आवश्यकता है।' (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 15:18