भतीजे ने किम जोंग-उन को कहा ‘तानाशाह’

भतीजे ने किम जोंग-उन को कहा ‘तानाशाह’

भतीजे ने किम जोंग-उन को कहा ‘तानाशाह’सोल : उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग-इल के पोते और वर्तमान नेता किम जोंग-उन के किशोर भतीजे ने एक साक्षात्कार में अपने चाचा को ‘तानाशाह’ कहा है।

किम जोंग-इल के बड़े बेटे किम जोंग-नाम का 17 वर्षीय बेटा किम हान-सोल बोस्निया के एक स्कूल में पढ़ता है । वहीं हुए इस साक्षात्कार में उसने इच्छा जताई कि वह कोरिया के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना चाहता है । काले रंग के फ्रेम के डिजाइनर चश्मे, बाएं कान में दो स्टड पहने और फैशनेबल हेयर स्टाइल वाले किम हान-सोल ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के छात्रों के साथ अपनी मित्रता के बारे में बातें कीं। उन्हें उम्मीद है कि कोरियाई प्रायद्वीप एक बार फिर एक होगा।

हान-सोल का जन्म वर्ष 1995 में प्योंगयोंग में हुआ। वह बताते हैं कि कैसे उनका जीवन अकेलेपन में गुजरा। वह ज्यादातर वक्त अपनी मां के परिवार के साथ रहे और वास्तव में कभी अपने दादा (किम जोंग-इल) से नहीं मिले। जोंग-इल का निधन पिछले वर्ष दिसंबर में हो गया।

हान-सोल का यह साक्षात्कार फिनलैंड के एक टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ है। यह यू-ट्यूब पर भी मौजूद है। हान-सोल ने कहा, ‘मैं हमेशा उनसे मिलना चाहता था क्योंकि मैं जानना चाहता था कि वह कैसे व्यक्ति हैं। मैं उनके निधन होने तक उनका इंतजार करता रहा, आशा करता था कि वह कभी तो मुझे खोजते हुए आएंगे, क्योंकि मैं वाकई नहीं जानता कि उन्हें मेरे अस्तित्व का भान था भी या नहीं।’

वर्ष 2001 में जोंग-नाम एक फर्जी पासपोर्ट पर गुप्त रूप से जापान में प्रवेश करने की असफल कोशिश की थी। उसके बाद वह अपने परिवार के साथ देश से बाहर ही रहे, ज्यादातर चीन शासित मकाउ में। हान-सोल का कहना है, ‘मेरे पिता को राजनीति में दिलचस्पी नहीं थी।’ उत्तराधिकार के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि वह तानाशाह क्यों बन गए हैं। यह उनके और मेरे दादा के बीच की बात थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 17:50

comments powered by Disqus