Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 09:14

वाशिंगटन : पेंटागन ने कहा है कि उसे भारत को एफ-22 लड़ाकू विमानों की किसी संभावित बिक्री की जानकारी नहीं है।
पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘मुझे भारत को एफ-22 की संभावित बिक्री के बारे में जानकारी नहीं है। अगर मुझे कोई जानकारी मिलेगी तो मैं आपको बता दूंगा।’ एक सीट वाले एफ-22 रैपटर में दो इंजन हैं और युद्धक तकनीक आधारित यह विमान पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है।
एफ-22 को हवा में मार करने वाले श्रेष्ठ लड़ाकू विमान के तौर पर बनाया गया था लेकिन इसकी अतिरिक्त क्षमता जमीन पर हमला करने, इलेक्ट्रानिक युद्ध और खुफिया संकेतों में भी है। जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के एफ-22 में दिलचस्पी दिखाए जाने के बावजूद अमेरिकी संघीय कानून द्वारा इसका निर्यात वर्जित है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 09:14