Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 09:14
पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने भारत को एफ-22 लड़ाकू विमान की संभावित बिक्री से इंकार किया है। एक सीट वाले एफ-22 रैपटर में दो इंजन हैं और युद्धक तकनीक आधारित यह विमान पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है।