Last Updated: Friday, December 16, 2011, 14:35
मास्को : बहुप्रतीक्षित अकुला द्वितीय श्रेणी की ‘नेरपा’ परमाणु पनडुब्बी को रूस इस महीने के अंत तक 10 साल के पट्टे पर भारत को सौंप देगा, जिससे भारतीय नौसेना की शक्ति बढ़ जाएगी।
सैन्य तकनीकी सहयोग संघीय सेवा (एफएमएसटीसी) के प्रमुख मिखाइल दमित्रीयेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के बीच हुई वार्ता के बाद आज संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी योजना इस साल के अंत तक इसे सौंपने की थी और हमने इस समय सीमा को पूरा करने की कोशिश की।’ यह पनडुब्बी पानी के अंदर महीनों तक रहने में सक्षम है इसे ‘आईएनएस चक्र’ नाम दिया जाएगा और दो दशक से भी अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय नौसेना के पास परमाणु हमला करने वाली पनडुब्बी होगी।
अकुला द्वितीय श्रेणी पनडुब्बी परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम 28 क्रूज मिसाइलों से लैस है और इसकी मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर तक है। रूसी सूत्रों के मुताबिक भारत 90 करोड़ डॉलर में नेरपा को हासिल कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 20:06