Last Updated: Friday, April 27, 2012, 12:40
सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, मध्यम दूरी तक मार करने वाली तोप और पनडुब्बी भेदी रॉकेटों से लैस गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तेग को शुक्रवार को रूस में यांतर शिपयार्ड में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।