Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 17:43
ढाका : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत और बांग्लादेश को अपने देश का बेहद महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कहा कि अमेरिका इन दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र के कई मोर्चों पर नेतृत्व करते हुए देखना चाहता है। हिलेरी अपने दक्षिण एशिया दौरे के दूसरे पड़ाव के तौर पर शनिवार को बांग्लादेश पहुंचीं। इसके बाद वह भारत का भी दौरा करेंगी।
हिलेरी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने बांग्लादेशी समकक्ष दीपू मोनी से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अगले साल (अमेरिका की) विदेश मंत्री नहीं रहूंगी लेकिन मैं अमेरिका के लिए दो महत्वपूर्ण देश बांग्लादेश और भारत के साथ अपनी साझेदारी विकसित होते और फलते-फूलते देखना चाहती हूं। हम उन्हें कई मोर्चों पर नेतृत्व करते हुए देखना चाहती हूं।’
उन्होंने कहा, ‘निजी रूप से मैं बांग्लादेश को सफल होते हुए देखना चाहती हूं क्योंकि मैं इस देश पर पिछले 17 सालों से नजर रखे हुए हूं।’ वर्ष 2003 में कोलिन पावेल के बाद कोई अमेरिकी विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 23:14