भारतीय चौकी पर हमले से पाकिस्तान का इंकार

भारतीय चौकी पर हमले से पाकिस्तान का इंकार

भारतीय चौकी पर हमले से पाकिस्तान का इंकारज़ी मीडिया ब्यूरो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने मंगलवार को इस बात से इंकार किया कि पाक सेना ने सोमवार रात कश्मीर के पुंछ जिले में घात लगाकर भारतीय चौकी पर हमला किया। पूंछ सेक्टर स्थित भारतीय चौकी पर हुए हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए।

पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया, ‘हमारी तरफ से कोई अंधाधुंध गोलीबारी नहीं की गई।’ नाम उजागर न करने की शर्त पर एक और अधिकारी ने इस बात से इंकार किया कि दोनों देशों के बीच सीमा पर किसी तरह की गोलीबारी हुई।

अधिकारी के मुताबिक, ‘सीमा पर इस तरह की गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई।’

भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में दोतरफा युद्धविराम लागू हुआ था लेकिन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार इस युद्धविराम का उल्लंघन करता आ रहा है।

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 12:28

comments powered by Disqus