Last Updated: Monday, January 14, 2013, 00:28
लंदन : कैंब्रिज की `शाही महिला` की धमकी भरा फोन सुनने के बाद फंदे से लटकती पाई गई भारतीय मूल की नर्स जैसिन्था सल्दान्हा के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि अभी तक अस्पताल ने मौत से संबंधित पूछे गए 40 सवालों का जवाब ने नहीं दिया है। समाचार पत्र टेलीग्राफ ने कहा है कि सल्दान्हा की मौत को लेकर उसके परिवार की ओर से पूछे गए 40 सवालों का जवाब अस्पताल के चेयरमैन लॉर्ड ग्लेनार्थर के नेतृत्व में आंतरिक जांच के बाद ही दिया जा सकेगा।
46 वर्षीया नर्स अपने क्वार्टर में मृत पाई गई थी। मौत से तीन दिन पहले उसीने 2डे एफम के होस्ट मेल ग्रेइग ओर मिशेल क्रिस्टिअन के फोन को लंदन के किंग एडवर्ड-6 अस्पताल में अपनी एक सहयोगी को ट्रांसफर किया था जिसने कैट की स्थिति के बारे में विस्तार से बातचीत की थी। इसी बातचीत के बाद कैट के मां बनने और गर्भ में पल रही बच्ची के बारे में खुलासा हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 00:28