Last Updated: Monday, January 14, 2013, 00:28
कैंब्रिज की `शाही महिला` की धमकी भरा फोन सुनने के बाद फंदे से लटकती पाई गई भारतीय मूल की नर्स जैसिन्था सल्दान्हा के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि अभी तक अस्पताल ने मौत से संबंधित पूछे गए 40 सवालों का जवाब ने नहीं दिया है।