मस्जिद में इबादत करते देखे गए असद

मस्जिद में इबादत करते देखे गए असद

दमिश्क : सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने ऐसे फुटेज जारी किए हैं जिसमें राष्ट्रपति बशर अल असद को रविवार को दमिश्क के एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा करते हुए दिखाया गया है।

सीरिया की राजधानी में ही पिछले महीने एक बम विस्फोट में रक्षामंत्री और तीन अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की मौत के बाद यह असद की पहली सार्वजनिक मौजूदगी है ।

असद को ईद-उल-फितर के शुरू होने पर शहर के रिहाब अल हमद मस्जिद में इबादत करते हुए दिखाया गया।
इससे पहले अंतिम बार चार जुलाई को असद को संसद में भाषण देते हुये दिखाया गया था ।

इसके बाद देश के गृहयुद्ध में काफी तेजी आई है और कुछ जिलों में लगभग प्रतिदिन सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच लड़ाई होती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 16:18

comments powered by Disqus