Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 12:35

लंदन : ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्गेट थचर ने वर्ष 1979 में सत्ता में आने के बाद देश के नागरिक अधिकार समर्थकों और प्रदर्शन करने वाले गुटों के खिलाफ ‘गुप्त युद्ध’ चलाने के लिए सेना का इस्तेमाल किया था।
एक गोपनीय ज्ञापन के सार्वजनिक किए जाने से खुलासा हुआ है कि ब्रितानी सेना की एक विशेषज्ञ खुफिया इकाई का इस्तेमाल इन गुटों में घुसपैठ के लिए किया गया था। इन गुटों में कैंपेन फॉर न्यूक्लियर डिसार्ममेंट एंड पीस प्लेज यूनियन भी शामिल हैं।
ज्ञापन के मुताबिक वर्ष 1979 में चुनाव जीतने के बाद रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों को जासूसी के लिए आदेश दिया था।
दि इंडिपेंडेंट की खबर क अनुसार उस ज्ञापन को सार्वजनिक कर दिया गया है जिसमें इस घटनाक्रम से संबंधित आदेश जारी किए गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 18:05